What is digital marketing in hindi दोस्तो दुनिया में लाखों करोडों लोग Internet से अपनी जरूरत का समान Online ही खरीद लेते हैं। अब चाहे shopping किसी त्योहार के लिए हो, शादी के लिए हो या अपनी स्वंय इच्छा के लिए हो। पिछले कुछ सालों में लोंगो का shopping करने का तरीका बिलकुल बदल गया है आज के समय में लोग shopping करने बाजार नहीं जाते बल्कि Online Shopping website से समान देखते हैं और पंसद आने पर उसको खरीद लेते है। अब online shopping की वजह से जो लोग बिजनेस करते हैं, जैसे - कपड़ों की दुकान, खिलौने की दुकान, किराने की दुकान आदि उनका कारोबार बंद सा हो गया है। उन लोगों के लिए बिजनेस करना बहुत कठिन सा हो गया है। आज के इस लेख में हम आपको इस समस्या को दूर करने के बारे मे बताएंगे। इसका उपाय है Digital marketing । अब Digital marketing क्या है, इसका उपयोग और इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको देंगे।
What is Digital Marketing
Digital marketing आँनलाईन कम्प्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से की जाने वाली मार्केटिंग होती है। जिससे कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके बहुत कम समय में अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकती है इसी को online marketing भी कहा जाता है। जब कोई अपनी कंपनी या प्रोडक्ट को लोंच करता है तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए वो उस की मार्केटिंग करते है। Marketing का मतलब है सही जगह और सही समह में अपने customers से कनेक्ट होना। और आज के समय में आपको अपने कस्टमर से वहां कनेक्ट होना होगा जहां पर वह हमेशा online रहते हैं और वह जगह है इंटरनेट दुनिया में सभी वर्ग के लोग इंटरनेट का use तो करते ही हैं। पर हर दिन इसकी demand बढ़ती ही जा रही है अब चाहे कोई बड़ी कंपनी हो या छोटी सभी मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट का ही यूज करते हैं जिस तरह कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार banner, pumplet, advertisement के जरिए करती है उसी प्रकार ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग से भी किया जा सकता है।
अब ऑनलाइन मार्केटिंग हो गया ऑफलाइन मार्केटिंग दोनों का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाना होता है। ऑफलाइन मार्केटिंग में अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन डिजिटल मार्केटिंग में आप बहुत ही कम पैसों में बहुत ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं।
Digital marketing क्यों जरुरी है
Digital marketing डिजिटल तरीके से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने का एक simple तरीका है। जब स्मार्टफोन नहीं थे तब लोग TV, Radio, Newspaper, और magazine का इस्तेमाल ज्यादा किया करते थे। और पहले के समय में ज्यादातर कंपनियां इन्हीं चीजों में अपना विज्ञापन देकर अपनी कंपनी का प्रचार करते थे और लोग उन्हीं विज्ञापनों को देखकर बाजार से products को खरीद कर लाते थे। लेकिन स्मार्टफोन के आने से लोग अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर ही बिताते हैं वे Social media sites जैसे Twitter, Instagram, Facebook पर ऑनलाइन रहते हैं टीवी की जगह YouTube पर वीडियो देखते हैं रेडियो की जगह तरह-तरह के Apps में गाने सुनते हैं और न्यूज़पेपर पढ़ने की जगह Google पर Blogs पढ़ते हैं। यही कारण है कि कंपनी अब अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन डिजिटल तरीके से कर रही है वह उन जगहों पर प्रचार करती हैं जहां पर ज्यादातर Internet users पाए जाते हैं डिजिटल मार्केटिंग के जरिए कंपनी को अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलती है। पहले के समय में लोगों को कुछ भी सामान खरीदना होता था तो उन्हें बाजार जाना पड़ता था जिसके लिए बहुत समय लग जाता था लेकिन आज के समय में लोग घर बैठे ऑनलाइन shopping website के जरिए अपनी जरूरत का सामान आसानी से खरीद लेते हैं डिजिटल मार्केटिंग से ग्राहकों को ही नहीं बल्कि व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी बहुत फायदा मिल रहा है। क्योंकि इससे यह बहुत कम समय में ही ज्यादा ग्राहकों से जुड़ पा रहा है जिससे उनके products के बिक्री ज्यादा हो रही है डिजिटल मार्केटिंग की मांग बढ़ते समय के साथ साथ बढ़ती जा रही है क्योंकि इसमें कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।
डिजिटल मार्केटिंग कैसे और कहां इस्तेमाल किया जाता है
1. Blogging - यह डिजिटल मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है इसमें आपको अपनी कंपनी के नाम का एक Blog बनाना होता है और अपनी कंपनी और अपने प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी देनी होती है और जब भी आपके नए-नए प्रोडक्ट आते जाएंगे आप उनको भी इसमें जोड़ते चले जाएंगे इससे आप बहुत सारे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
2. Content marketing - इसमें आप अपने बनाए गए सभी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी एक जगह लिख सकते हैं इसमें आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से बताना होगा और अपने Deal & Offers के बारे में भी बताना होगा। जिससे इसको पढ़ने वाले ग्राहक को यह पसंद आएगा और आपके कंपनी की प्रोडक्ट की लोकप्रियता भी बढ़ेगी और Selling भी ज्यादा होगी।
3. SEO - अगर आप Search Engine द्वारा अपने ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic या customer पाना चाहते हैं तो आपको SEO (Search Engine Optimization) के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। किसी को कोई भी जानकारी चाहिए होता है तो वह गूगल का इस्तेमाल करते हैं और गूगल SCO का इस्तेमाल कर जानकारी को आपके सामने दिखाता है अगर आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट में ऊपर आती है तो आपको ज्यादा यूजर्स या ज्यादा कस्टमर मिलेंगे इसलिए आपको आपकी वेबसाइट गूगल के दिए Guidelines SCO के हिसाब से बनानी पड़ेगी जिससे अच्छा खासा Organic traffic आपकी वेबसाइट पर आ सके।
4 . Social media marketing - सोशल मीडिया मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है सोशल मीडिया पर कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के साथ-साथ यह भी जान सकती है कि लोग उनके प्रोडक्ट्स के बारे में क्या बातें कर रहे हैं। सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके बिजनेस के लिए बहुत ही फायदेमंद चीज है। सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप Facebook, Instagram, Twitter, Snapchat, और Pinterest पर आप अपने बिजनेस का Ad दे सकते हैं।
5. Google Ads - अगर आप किसी वेबसाइट पर जाती है तो आप वहां पर बहुत सारे विज्ञापन देखते होंगे ज्यादातर विज्ञापन गूगल के द्वारा दिखाए जाते हैं गूगल ऐड की वजह से कोई भी बिजनेस मैन अपने business का प्रचार कर सकता है। लेकिन यह Paid Service के लिए आपको गूगल को पैसे देने पड़ते हैं Google आपके Ads को अच्छी तरह की वेबसाइट और एप्स पर दिखाता है। जिससे आप अपने target audience तक अपने प्रोडक्ट को आसानी से पहुंचा सकते हैं गूगल एप्स के जरिए अब कई तरह के विज्ञापन चला सकते हैं जैसे Text Ads, Image Ads, Gif Ads, Match content Ads, Video Ads, Pop-Up Ads , Sponsored Search, Web Banner Ads.
6. Apps marketing - बहुत सारी कंपनी Apps बना कर लोगों तक पहुंचने और पर अपने products का प्रचार करने को Apps marketing कहते हैं। ये भी Digital marketing का ही हिस्सा हैं। क्योंकि आज के समय में लोग बहुत ज्यादा संख्या में Apps का इस्तेमाल करते हैं। इसी लिए हजारों लोगों तक अपने products को पहुँचने के लिए आप Apps मे अपने products का प्रचार कर सकते हैं। जिससे किसी के click करने पर अपकी Website पर आसनी से पहुंचा जा सकता है।
7. YouTube - YouTube आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जिससे YouTube पर करोडों में traffic रहता है। YouTube पर अपने product को विडीयो के जरीए प्रमोट कर सकते हैं। अपने देखा होगा की जब भी आप YouTube पर कोई विडीयो देखते हैं तो उस विडीयो के बीच में एक Ads आ जाता है ये किसी कंपनी के product की marketing होती है जिसे लोग देखते हैं। YouTube पर बड़ी संख्या में लोग अॉनलाईन रहते हैं।
8. Email marketing - Email marketing के जरिए कंपनी अपने customers को email भेजती है। जिसमें products की जानकारी दी हुई होती है और साथ मे इसमें products की Deal & Offers भी दिए जाते है और उसका लिंक भी दिया जाता है। Email marketing से आप लाखों customers तक सिर्फ एक click में पहुँच सकते है। digital marketing में ये बहुत अच्छा और आसान तरीका है।
Digital marketing से कंपनी के products को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है और इससे बहुत profit भी होता है। तो दोस्तों मुझे लगता है इस लेख मे आपको digital क्या है और इसके से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी।
0 Comments